लूटपाट का विरोध करने पर BSPC शिक्षक को मारी गोली:सहरसा में बेटी के घर से लौट रहे थे, दोनों पैर और हाथ में लगी गोलियां

Aug 10, 2025 - 16:30
 0  0
लूटपाट का विरोध करने पर BSPC शिक्षक को मारी गोली:सहरसा में बेटी के घर से लौट रहे थे, दोनों पैर और हाथ में लगी गोलियां
सहरसा के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक सरकारी शिक्षक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। जख्मी शिक्षक की पहचान मधेपुरा जिले के घेलाढ थाना अंतर्गत भान गांव निवासी विनोद कुमार मंडल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार विनोद कुमार मधेपुरा जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनचोलहा में पदस्थापित हैं। घटना के बाद उन्हें बैजनाथपुर स्थित लॉर्ड बुद्धा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। वहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। बेटी से मिलने आ रहे थे सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को जख्मी शिक्षक ने बताया कि वह अपने गांव से सहरसा अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे। इसी दौरान बैजनाथपुर रेलवे ढाला के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोका। अपराधियों ने लूटपाट की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने शिक्षक पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में शिक्षक के दोनों पैरों में एक-एक गोली लगी। तीसरी गोली उनके दाहिने हाथ की कलाई के पास लगी है। वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए। अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News