भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पांचवें दिन राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शनिवार को मुंगेर पहुंचे। यहां महागठबंधन नेताओं ने हेमजापुर थाना के पास सभा की। इसके बाद काफिला सफियाबाद पहुंचा। राहुल गांधी ने शुक्रवार की रात गौरीपुर में मुकेश सहनी और अन्य नेताओं के साथ विश्राम किया। वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को सर्किट हाउस में जगह नहीं मिलने पर उन्हें होटल कर्ण बिहार में ठहरना पड़ा। इस पर महागठबंधन नेताओं ने नाराजगी भी जताई। सफियाबाद से बरियारपुर तक रोड शो का रूट आज का रोड शो सफियाबाद से शुरू होकर हेरु दियारा, डकरा सत खजुरिया और शिव नगर से होते हुए चुआबाग पहुंचेगा। चुआबाग में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की जनसभा होगी।इसके बाद काफिला लल्लू पोखर, बेलन बाजार और सोझी घाट रोड से भगत सिंह चौक पहुंचेगा। यात्रा कौड़ा मैदान, अंबे चौक और डीजे कॉलेज रोड से पांच नंबर गुमटी तक जाएगी। वहां से NH-80 होते हुए बांक, बरियारपुर और घोरघट तक रोड शो चलेगा। बांक और चुआबाग में होगी सभा यात्रा के दौरान चुआबाग और बांक में सभाएं होंगी। शहर की सड़कों पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के स्वागत में बैनर-पोस्टर लगे हैं। महागठबंधन कार्यकर्ता उत्साहित दिखे, जबकि राहुल गांधी को पहली बार देखने के लिए सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी। रणनीतिक रूप से चुना गया मुस्लिम-यादव बहुल इलाका राहुल-तेजस्वी का रोड शो मुख्य रूप से यादव और मुस्लिम बहुल इलाके से होकर गुजरेगा। महागठबंधन की रणनीति है कि इन वर्गों के वोटरों को गोलबंद किया जाए। स्थानीय नेताओं के गढ़ में दिखी दिलचस्पी मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से ललन सिंह सांसद हैं और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा व सम्राट चौधरी भी इसी जिले से आते हैं। ऐसे में राहुल गांधी का पहली बार यहां रोड शो करना राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है।अब देखना यह है कि विधानसभा चुनाव में इस यात्रा का असर वोटरों पर किस तरह पड़ता है।