मुंगेर के गढ़ी रामपुर में मारपीट, 3 गंभीर घायल:अवैध शराब बिक्री रोकने पर बढ़ा विवाद, पीड़ित बोले-8-10 लोगों ने किया हमला

Oct 20, 2025 - 16:30
 0  0
मुंगेर के गढ़ी रामपुर में मारपीट, 3 गंभीर घायल:अवैध शराब बिक्री रोकने पर बढ़ा विवाद, पीड़ित बोले-8-10 लोगों ने किया हमला
मुंगेर के नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर गांव में रविवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुई मारपीट और पत्थरबाजी के बाद तनाव बना हुआ है। स्थिति को देखते हुए गांव में रविवार रात से ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस लगातार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। यह विवाद अवैध शराब की बिक्री रोकने को लेकर शुरू हुआ। बताया जाता है कि रविवार शाम राम बहादुर चौधरी अपने खेत से मवेशी का चारा लेकर लौट रहे थे। मध्य विद्यालय गढ़ी के पास एक बगीचे से किसी ने उन पर टॉर्च जलाई। जब उन्होंने पूछा कि टॉर्च कौन जला रहा है, तो बगीचे में बैठे 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। एक ही परिवार के तीन लोग घायल मारपीट के बाद घायल राम बहादुर चौधरी ने इसकी जानकारी अपने बेटों मनीष कुमार और राजेश कुमार को दी। जब मनीष और राजेश बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई। इस घटना में 70 वर्षीय राम बहादुर चौधरी, 30 वर्षीय मनीष कुमार और 28 वर्षीय राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ये तीनों एक ही परिवार के सदस्य हैं। घटना की जानकारी मिलने पर जब ग्रामीण दूसरे पक्ष के घर की ओर जा रहे थे, तो दूसरे पक्ष ने बिना किसी उकसावे के पत्थरबाजी शुरू कर दी। सड़कों पर अभी भी पत्थर पड़े हुए हैं। इस पत्थरबाजी में कई अन्य लोग भी मामूली रूप से घायल हुए हैं। जांच में जुटी पुलिस मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद को लगने के बाद उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस जवानों को लगा दिया है। हालांकि इस घटना में पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इधर घटना को लेकर नया रामनगर थाना अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस की तैनाती की गई है मामला पूरी तरीके से शांत है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News