गोपालगंज में रास्ते के विवाद में मारपीट, चार घायल:नौ कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे

Oct 20, 2025 - 16:30
 0  0
गोपालगंज में रास्ते के विवाद में मारपीट, चार घायल:नौ कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद, दोनों तरफ से चले लाठी-डंडे
गोपालगंज के महमदपुर थाना क्षेत्र के खोरमपुर खुर्द गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान धारदार हथियार के हमले से एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। घायलों में 70 वर्षीय विश्वनाथ सिंह, उनके 30 वर्षीय बेटे चंदन सिंह और अजय सिंह के साथ मुनिबी कुमारी शामिल हैं। ये सभी एक ही पक्ष से हैं। नौ कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था विवाद घटना के संबंध में बताया गया है कि विश्वनाथ सिंह और उनके पाटीदारों के बीच नौ कट्ठा जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। यह विवाद कई बार आमने-सामने की स्थिति में बदल चुका है। सोमवार को यह विवाद अचानक बढ़ गया और दोनों पक्ष एक बार फिर आमने-सामने आ गए। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इसी दौरान एक पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया, जिससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। रास्ता बंद करने पर भिड़े थे घायलों ने बताया कि उनके पाटीदारों ने आगे घर बना लिया है, जिससे उनके आने-जाने का रास्ता बंद हो गया है। जब वे रास्ते की मांग करते हैं, तो आरोपी मारपीट करते हैं। सोमवार को रास्ते पर रोक लगाने का विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला किया। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्राप्त आवेदन के आधार पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News