दीवाली-छठ को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन:मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अर्द्ध-सैनिक बलों की तैनाती, CCTV से निगरानी

Oct 20, 2025 - 16:30
 0  0
दीवाली-छठ को लेकर अलर्ट मोड पर प्रशासन:मुजफ्फरपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम, अर्द्ध-सैनिक बलों की तैनाती, CCTV से निगरानी
दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिला प्रशासन ने साफ कहा है कि पर्वों के दौरान किसी भी तरह की अराजकता, अफवाह, या अपराध की गुंजाइश नहीं रहने दी जाएगी। शहर के साथ-साथ सभी प्रखंड मुख्यालयों, बाजार क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है। प्रमुख चौराहों पर चेक पोस्ट बनाए गए हैं, जहां पुलिस और अर्द्ध सैनिक बल के जवान लगातार गाड़ी की जांच कर रहे हैं। बैरिया, लक्ष्मी चौक, मेडिकल कॉलेज, रामदयालु नगर, गोबरसही, रहुआ और भगवानपुर समेत शहर के दर्जनों इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। इन सभी जगहों पर आने-जाने वाले संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी और मोबाइल पेट्रोलिंग से निगरानी सुरक्षा व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। पुलिस मुख्यालय में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है। साथ ही मोबाइल पेट्रोलिंग टीमों को भी चौकन्ना रहने का निर्देश दिया गया है, ताकि किसी घटना पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। सिटी एसपी कोटा किरण ने बताया कि दीपावली और छठ पर्व के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को देखते हुए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा —“शहर की विधि-व्यवस्था, ट्रैफिक सिस्टम और भीड़ प्रबंधन पर हमारी पूरी निगरानी है। अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती के साथ स्थानीय थानों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। किसी भी स्थिति में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। अपराध पर नकेल कसने की तैयारी प्रशासन का मानना है कि हर साल दीपावली और छठ के समय चोरी, छिनतई और जेबकतरी की घटनाओं में इजाफा होता है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस बार सीआरपीएफ और एसएसबी के जवानों को भी मुजफ्फरपुर के विभिन्न संवेदनशील इलाकों में लगाया गया है। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और आम लोगों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। ट्रैफिक व्यवस्था पर भी ध्यान दीपावली की खरीदारी और छठ पर्व की तैयारियों को देखते हुए शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस के साथ अर्द्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है, ताकि भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाम की स्थिति से बचा जा सके। विशेष रूप से कल्याणी चौक, कंपनी बाग, जीरोमाइल और हरिसभा चौक जैसे इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है। सिटी एसपी ने कहा है कि त्योहारों की खुशी में लोग आतिशबाजी या सड़क पर भीड़ करने से बचें। साथ ही किसी तरह की अफवाह या भ्रामक संदेश सोशल मीडिया पर शेयर न करें। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News