भागलपुर में देसी कट्टे के साथ मां-बेटे गिरफ्तार:घर से जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद, किसी वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश

Oct 20, 2025 - 16:30
 0  0
भागलपुर में देसी कट्टे के साथ मां-बेटे गिरफ्तार:घर से जिंदा कारतूस भी हुआ बरामद, किसी वारदात को अंजाम देने की रच रहे थे साजिश
भागलपुर पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोलानारायणपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक मां और उसके बेटे को देशी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शीला देवी और उनके बेटे संजय यादव के रूप में हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि छोटू यादव के घर में अवैध हथियार रखे गए हैं और किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रची जा रही है। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर रविवार देर रात यह छापेमारी की गई। इस दौरान छोटू यादव पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा। डीएसपी बोले- गिरफ्तार संजय यादव का आपराधिक इतिहास डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि गिरफ्तार संजय यादव का आपराधिक इतिहास रहा है और उस पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस अब गिरफ्तार मां और बेटे से पूछताछ कर रही है कि यह हथियार कहां से लाया गया था और इसका उपयोग किस आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए किया जाना था। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News