मधुबनी जिले के जयनगर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक संयुक्त अभियान में 10 लोगों को बड़ी मात्रा में भारतीय और नेपाली नकदी के साथ गिरफ्तार किया गया। उनके पास से कुल 8,19,875 भारतीय रुपये और 10,77,075 नेपाली रुपये बरामद किए गए। यह कार्रवाई 48वीं बटालियन एसएसबी जयनगर की 'जी' समवाय (कमला), रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) जयनगर की संयुक्त टीम ने की। बरामद नकदी अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए GRP को सौंप दी गई। एसएसबी उप कमांडेंट विवेक ओझा को गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन के पास कुछ लोग भारी नकदी लेकर संदिग्ध रूप से घूम रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जयनगर रेलवे स्टेशन के समीप 10 भारतीय नागरिकों को पकड़ लिया। एसएसबी कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए बल पूरी सजगता से काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय से ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि सीमा क्षेत्र में अवैध आर्थिक लेनदेन और आपराधिक गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण रखा जा सके। कमांडेंट भंडारी ने यह भी बताया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसबी पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग, पेट्रोलिंग और निगरानी अभियान चलाकर किसी भी अवैध गतिविधि या मुद्रा प्रवाह को रोका जा रहा है।