कैमूर के चैनपुर सीट पर राजद-वीआईपी ने किया नामांकन:महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर घमासान, प्रत्याशी बोले-VIP को मिली थी सीट
कैमूर जिले की चैनपुर विधानसभा सीट पर महागठबंधन के भीतर ही टकराव की स्थिति बन गई है। सोमवार को वीआईपी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाल गोविंद बिंद ने भभुआ डीसीएलआर के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले राजद के सिंबल पर भरत बिंद भी अपना नामांकन कर चुके थे। इस प्रकार, महागठबंधन के दो उम्मीदवार एक ही सीट से आमने-सामने आ गए हैं। यह स्थिति तब बनी है जब हाल ही में बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने दावा किया था कि महागठबंधन में कोई गड़बड़ी नहीं है और यदि एक ही सीट से दो प्रत्याशी नामांकन करते हैं, तो बाद में एक अपना नामांकन वापस ले लेगा। हालांकि, वर्तमान हालात कुछ और ही संकेत दे रहे हैं। अब यह देखना होगा कि कौन सा उम्मीदवार मैदान में बना रहता है और कौन पीछे हटता है। नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए बाल गोविंद बिंद ने बताया कि उन्होंने चैनपुर विधानसभा से वीआईपी पार्टी की ओर से पर्चा भरा है। उन्होंने कहा कि वह यह चुनाव महंगाई, बेरोजगारी, किसान और स्वास्थ्य जैसे मुद्दों पर लड़ रहे हैं। बिंद ने स्पष्ट किया कि सीट शेयरिंग की औपचारिक घोषणा नहीं हुई थी, इसलिए कोई भी नामांकन कर सकता था। VIP को मिली थी सीट बाल गोविंद बिंद ने आगे कहा कि सीट शेयरिंग के बाद चैनपुर विधानसभा वीआईपी के खाते में आई है। उन्होंने बताया कि उनके शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें सिंबल भेजा और फोन पर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद उन्होंने नामांकन दाखिल किया। बिंद ने जोर दिया कि जिसे सिंबल मिलता है, वहीं अधिकृत प्रत्याशी होता है। उन्होंने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, बल्कि चैनपुर के बेरोजगार, मजदूर, छात्र और किसान यह चुनाव लड़ रहे हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि महागठबंधन में समन्वय स्थापित हो पाता है या राजद और वीआईपी चुनावी मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगे। चैनपुर की जनता की निगाहें इस राजनीतिक घटनाक्रम पर टिकी हैं।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0