भागलपुर में दिवाली के दिन युवक की मौत:धनतेरस पर ली थी नई बाइक, दोस्त के साथ निकला था घूमने, ऑटो ने मारी ठोकर

Oct 20, 2025 - 20:30
 0  0
भागलपुर में दिवाली के दिन युवक की मौत:धनतेरस पर ली थी नई बाइक, दोस्त के साथ निकला था घूमने, ऑटो ने मारी ठोकर
भागलपुर में एक सड़क हादसे में 18 साल के युवक की मौत हो गई। घटना बाईपास थाना क्षेत्र के पिस्ता चौक के पास हुई। मृतक की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के बैजानी गांव स्थित बीवियां टोला निवासी अर्जुन मंडल के बेटे मिथिलेश कुमार मंडल के रूप में हुई है। इस हादसे में बाइक पर सवार उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई। मृतक के भाई संतोष ने बताया कि मिथिलेश अपने दोस्त की बाइक लेकर बाजार जा रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही एक ऑटो ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इलाज के समय मिथिलेश कुमार ने दम तोड़ा हादसे में दोनों बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा। वहां इलाज के दौरान मिथिलेश कुमार ने दम तोड़ दिया। संतोष ने बताया कि उसके गांव के दोस्त बालकृष्ण ने धनतेरस के दिन नई बाइक खरीदी थी। उसी उत्साह में बालकृष्ण अपनी नई बाइक लेकर आया था और मिथिलेश उसे चलाकर बाजार घूमने निकला था, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गया। मिथिलेश चार भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। विधि व्यवस्था डीएसपी नवनीत कुमार ने बताया कि जिस ऑटो से यह हादसा हुआ है, उसे जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News