माता जानकी मंदिर का शिलान्यास पर जताया आभार:सीतामढ़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष बोले- 8 अगस्त का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज

Aug 10, 2025 - 20:30
 0  0
माता जानकी मंदिर का शिलान्यास पर जताया आभार:सीतामढ़ी में बीजेपी जिला अध्यक्ष बोले- 8 अगस्त का दिन इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज
सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में 8 अगस्त 2025 को माता जानकी मंदिर का शिलान्यास किया गया। इसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि, 8 अगस्त का दिन सीतामढ़ी के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज रहेगा। गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया। बीजेपी जिला अध्यक्ष ने दिया धन्यवाद इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला अध्यक्ष ने कहा कि, सीतामढ़ी वासी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि, कार्यक्रम स्थल पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ी। सीतामढ़ी का हर घर इस शिलान्यास पूजन को देखने के लिए आतुर था। कार्यक्रम में परिहार विधायक गायत्री देवी, पूर्व विधायक रामनरेश यादव, भाजपा नेता उमेश झा, सुवंश राय, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, अविनिश कुमार और केसरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुनौरा धाम आस्था का बनेगा केंद्र नेताओं ने कहा कि यह केवल मंदिर का शिलान्यास नहीं है। यह सीतामढ़ी की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को विश्व पटल पर स्थापित करने का संकल्प है। उन्होंने विश्वास जताया कि मंदिर निर्माण के बाद पुनौरा धाम आस्था का केंद्र बनेगा। साथ ही यह धार्मिक पर्यटन के नए आयाम भी स्थापित करेगा। भाजपा नेताओं ने जनता से अपील की कि वे मंदिर निर्माण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सदियों से संजोया सपना - माता जानकी की जन्मस्थली पर मंदिर निर्माण - अब साकार होने की दिशा में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News