बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन हड़ताल:जमुई में एनआईसी कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, अपनी 10 मांगों पर अड़े
जमुई में सोमवार से बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू हो गया है। कर्मचारी अपनी 10 मांगों को लेकर एनआईसी कार्यालय के पास धरने पर बैठ गए। इससे पहले कर्मचारियों ने मशाल जुलूस भी निकाला। धरने का नेतृत्व संघ के जिला अध्यक्ष कमल किशोर ने किया। संघ के सचिव प्रिया रंजन ने कहा कि, "सालों से लिपिकीय संवर्ग की उपेक्षा हो रही है। बार-बार आग्रह और ज्ञापन देने के बावजूद सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।" सीईओ कार्यालय की पूजा कुमारी ने बताया कि राज्य स्तरीय संवर्ग गठन से समाहरणालय संवर्ग को मुक्त रखने की भी मांग की गई है। बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की मुख्य मांगें कर्मचारी संघ की सरकार को चेतावनी कर्मचारी संघ के नेताओं ने स्पष्ट किया कि जब तक सरकार मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लेती, आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ने पर इसे और उग्र किया जाएगा। धरना में मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष उदित दास, पप्पू मरांडी, प्राणजीवन साह, उपेंद्र मंडल, बालमुकुंद कुमार, महेश दास, राजीव रंजन, संजीव सिंह, मनीष कुमार, पूजा, नसरीन, नीलम, विनोद, संजीव समेत दर्जनों कर्मचारी शामिल हुए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0