बालू के ढेर पर बाइक फिसलने से सड़क हादसा:दो युवक घायल, एक मुंबई से आया था, डीएमसीएच रेफर,

Aug 9, 2025 - 04:30
 0  0
बालू के ढेर पर बाइक फिसलने से सड़क हादसा:दो युवक घायल, एक मुंबई से आया था, डीएमसीएच रेफर,
घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के एसएच 88 महथवार चौक के निकट कमरा गाछी के पास सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। घायलों की पहचान महाराष्ट्र के रहने वाले राहुल कुमार और यश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार राहुल कुमार मुंबई से एक सप्ताह पहले अपने जीजा अरुण कुमार के पास बिहार के दरभंगा जिले के पाली गांव आया था। अरुण कुमार नगर पंचायत क्षेत्र के पाली में ज्वेलरी गलाने का दुकान चलाते हैं। शुक्रवार को देर रात राहुल अपने दोस्त यश के साथ मोटरसाइकिल से सिमरी की ओर जा रहा था। महथवार चौक के निकट कमरा गाछी के पास एसएच 88 पर बालू का ढेर होने के कारण मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे में दोनों युवक घायल हो गए। रास्ते से गुजर रहे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के किरतपुर प्रखंड अध्यक्ष श्यामल झा ने घायल दोनों युवकों को उठाकर निजी अस्पताल लगमा चौक पर भर्ती कराया। वहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया। हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घनश्यामपुर भेज दिया। वहां से हालत गंभीर देखते उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News