पीएम की मां का अपमान देश का अपमान:सांसद सिग्रीवाल बोले- जनता EVM के बटन से देगी जवाब

Aug 30, 2025 - 12:30
 0  0
पीएम की मां का अपमान देश का अपमान:सांसद सिग्रीवाल बोले- जनता EVM के बटन से देगी जवाब
कैमूर जिले के भभुआ स्थित सर्किट हाउस में सांसद जनार्दन सिग्रीवाल ने प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुआ कहा है कि बिहार की माताएं, बहनें और बेटियां चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करके इसका जवाब देंगी। सिग्रीवाल ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता संवैधानिक पद पर हैं। उनके मंच से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करना अस्वीकार्य है। उन्होंने विपक्ष पर घोटालों का आरोप लगाते हुए चारा, अलकतरा, बोफोर्स, 2जी और हेलीकॉप्टर घोटालों का जिक्र किया। मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा तीन लाख से अधिक नए मतदाताओं को नोटिस भेजने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण एक नियमित प्रक्रिया है। उन्होंने बताया कि 65 लाख फर्जी मतदाताओं के नाम काटे गए हैं। ये या तो मृत व्यक्तियों के नाम थे या दोहरी एंट्री थी। पटना में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पर उन्होंने कहा कि इस घटना से पूरा देश आक्रोशित है। दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News