परबत्ता में बंदर के हमले से दो शिक्षक घायल:संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल से गिरे, एक की हालत गंभीर

Sep 11, 2025 - 12:30
 0  0
परबत्ता में बंदर के हमले से दो शिक्षक घायल:संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल से गिरे, एक की हालत गंभीर
खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड के मध्य विद्यालय काबेला में कार्यरत दो शिक्षकों की मोटरसाइकिल पर बंदर के हमले से दुर्घटना हो गई। दोनों शिक्षक मड़ैया और बलहा के बीच स्कूल जा रहे थे। घायल शिक्षकों में खगड़िया बंगलिया के सुनील कुमार (38 वर्ष) और गोगरी जमालपुर के अनिल कुमार (56 वर्ष) शामिल हैं। अचानक एक बंदर शिक्षक पर कूद पड़ा। इससे मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ गया और दोनों शिक्षक गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने सुनील कुमार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता अस्पताल पहुंचाया। अनिल कुमार को गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया। सुनील कुमार की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें खगड़िया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। क्षेत्र में इन दिनों बंदरों के आतंक से लोग परेशान हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News