पप्पू यादव बोले-मेरी दुगर्ति का कारण यादव-मुस्लिम हैं:लालू यादव के कारण मुझे अपना नेता नहीं मानते; मुसलमानों का ट्रस्ट परेशान करता है

Sep 2, 2025 - 08:30
 0  0
पप्पू यादव बोले-मेरी दुगर्ति का कारण यादव-मुस्लिम हैं:लालू यादव के कारण मुझे अपना नेता नहीं मानते; मुसलमानों का ट्रस्ट परेशान करता है
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को एकबार फिर राहुल के मंच पर जगह नहीं मिली। सोमवार को पटना में हुए वोटर अधिकार मार्च में राहुल गांधी की कोऑर्डिनेटर ने उन्हें गाड़ी में चढ़ने से रोक दिया। मंच पर जगह नहीं मिलने के बाद सड़क पर कुर्सी लगाकर उन्हें बैठना पड़ा। पूरे मामले पर एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मैं राहुल-प्रियंका का सच्चा सिपाही हूं। रही बात मंच पर बैठने की बात तो वहां महागठबंधन के चुनिंदा नेताओं के बैठने की व्यवस्था थी। मैं बचपन से सड़क पर चलता हूं और मेरी पहचान किसी कुर्सी से नहीं है।' वहीं बार-बार कांग्रेस और महागठबंधन की ओर से इग्नोर किए जाने के सवाल पर कहा, 'मैं एक बात बता दूं, मेरी दुर्गति का सबसे बड़ा कारण यादव और मुसलमान हैं। यादव को लगता है लालू यादव उनके नेता हैं, पप्पू यादव बाद में पैदा हुआ है। 'मुसलमान हमको अपना घर और परिवार का मानता है, मुसलमान का जो ट्रस्ट है हमको लेकर के हम ओपन कहते हैं वो बहुत ज्यादा है तो वो ट्रस्ट हमें परेशान करता है।' राहुल की गाड़ी से सिक्योरिटी ने दिया था धक्का वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में 9 जुलाई को विपक्ष ने बिहार बंद बुलाया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी विरोध में शामिल होने के लिए दिल्ली से पटना पहुंचे। राहुल गांधी एक गाड़ी पर सवार होकर प्रदर्शन करते हुए चुनाव आयोग के ऑफिस के लिए निकले, उनके साथ तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित अन्य नेता मौजूद थे। इसी दौरान पूर्णिया सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें धक्का देकर गाड़ी से उतार दिया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News