पटना में लगेगा बिजनेस का महाकुंभ:3-5 अगस्त तक बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन, 500 से अधिक ब्रांड्स लगाएंगे स्टॉल
पटना में 3 से 5 अगस्त तक बिहार बिजनेस कनेक्ट का आयोजन होने वाला है। इस बिजनेस कनेक्ट में 500 से अधिक ब्रांड्स अपने स्टॉल लगाएंगे और 40,000 से 50,000 तक आगंतुकों के आने की संभावना है। इसके साथ ही देशभर से निवेशक, निर्यातक, स्टार्टअप प्रतिनिधि, MSME संगठनों की भी विशेष भागीदारी सुनिश्चित की गई है। आयोजन स्थल पर लाइव डेमो ज़ोन, इन्वेस्टर पिच मंच, और MSME सहायता डेस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। उद्यमी और कारोबारी करेंगे शिरकत इस बिजनेस कनेक्ट के आयोजकों ने बताया कि स्टॉल सेटअप की तारीखें, प्रवेश पास की प्रक्रिया, ऑनग्राउंड सपोर्ट और प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर स्टॉल धारकों ने भी अपने सवाल रखे, जिनका समाधान विस्तारपूर्वक किया गया। इस बिजनेस कनेक्ट में बड़ी संख्या में स्टॉल धारकों, उद्यमियों और कारोबार से जुड़े लोग आएंगे। ओपन QA सेशन होगा इस बिजनेस कनेक्ट में ओपन QA सेशन और टी नेटवर्किंग सेशन का भी आयोजन किया जाएगा, जहां विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों से जुड़े लोग आपस में संवाद स्थापित करेंगे और इस महाकुंभ को लेकर अपने विचार साझा करेंगे। इस दौरान एकजुटता और सहयोग की भावना देखने को मिलेगी, जिससे आयोजन को लेकर उत्साह और भी बढ़ेगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0