भागलपुर सबौर स्थित बीएयू में नए सत्र के छात्रों का नामांकन प्रक्रिया शुरू है। पांच कॉलेजों को मिलाकर 610 छात्र-छात्राओं का नामांकन बीएससी एजी में होना है। 258 सीटों का नामांकन हो चुका है। 352 पर नामांकन होना है, जिसमें 80 प्रतिशत सीट पर बिहार कंबाइंड एंट्रेंस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (बीसीईसीई) के छात्रों का नामांकन होता है। 20 प्रतिशत सीटों पर आईसीएआर के छात्रों का नामांकन होगा। बीासीईसीई से आए छात्र- छात्राओं का पहले चरण में कांउसलिंग हो चुकी है। 42 प्रतिशत सीट पर नामांकन हो चुका है। वहीं रिजल्ट जारी करने में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) इस वर्ष पीछे रह गया है। बीसीईसीई से आए छात्रों का इस वर्ष सत्र भी पहले शुरू हो जाएगा। आईसीएआर प्रवेश परीक्षा की लेटलतीफी से बीएयू में स्नातक सत्र 2025-26 में छात्रों का नामांकन में देर हो रहा है। राज्य के सभी कृषि विवि का यही हाल है। बीएयू के पीआरओ डॉ. राजेश ने कहा कि हर वर्ष बीसीईसीई प्रवेश परीक्षा के बाद सबसे अंत में एग्रीकल्चर के छात्रों का नामांकन काउंसलिंग होती थी। दो राउंड काउंसलिंग के बाद छात्रों का नामांकन होने के बाद क्लास शुरू हो जाता था। लेकिन इस वर्ष उल्टा हुआ है। आईसीएआर के छात्रों का नामांकन लेट होगा। ऐसे में शिक्षकों को छह माह का सिलेबस तीन माह में पूरा करना होता है। पहले सेमेस्टर के छात्रों को लगभग दस विषय की पढ़ाई करनी होती है। इसे मात्र एक माह में पूरा करना शिक्षकों के लिए कठिन होता है। इससे छात्र व शिक्षक दोनों को परेशानी हो रही है। बच्चों को अतिरिक्त क्लास देना होता है। वहीं सत्र 2025-26 में स्नातक (कृषि) के प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए चयनित छात्रों का दाखिला शुरू हो चुका है। पहले चरण के कांउसलिंग के बाद 65 छात्र-छात्राओं का नामांकन लिया गया है। नामांकन के लिए काउंसलिंग की द्वितीय चरण की प्रक्रिया इस माह में होगी। दो राउंड काउंसलिंग बची हुई है। उसका डेट बीसीईसीई जारी करेगा। वीसी ने कहा कि सिलेबस जल्द पूरा कराना होता है। छह माह का सिलेबस तीन माह में पुरा करना होगा। हमारे सभी शिक्षक छात्रों की परेशानी को दूर करते हैं। कम समय में अधिक सिलेबस कवर करने में छात्रों को अधिक मेहनत भी करनी होती है। इससे सत्र पर कोई असर नहीं पड़ता है। परीक्षा अपने समय से होती है। दिसबंर या जनवरी माह में पहले सेमेस्टर में नामांकित छात्रों की परीक्षा ली जाएगी। डीआर सिंह, कुलपति बीएयू सबौर