दो वर्ष पहले 36 लाख का टेंडर, अबतक न रोड बना और ना ही नाला, जलजमाव से लोग बेहाल

Sep 11, 2025 - 04:30
 0  0
दो वर्ष पहले 36 लाख का टेंडर, अबतक न रोड बना और ना ही नाला, जलजमाव से लोग बेहाल
भास्कर न्यूज | समस्तीपुर नगर निगम प्रशासन की निष्क्रियता और उदासीन रवैये के कारण वार्ड संख्या 34 के बारह पत्थर मुहल्ला की जनता जलजमाव व दुर्गंध का दंश झेलने को मजबूर हैं। वर्ष 2024 में ही 36 लाख की राशि की स्वीकृति भी मिल चुकी है और एजेंसी तक सब कुछ तय हो चुका है, फिर भी आजतक काम शुरू नहीं हो पाया है। प्रशासनिक लापरवाही की पराकाष्ठा यह है कि स्थानीय पार्षद द्वारा निगम प्रशासन, जिलाधिकारी से लेकर विभाग तक शिकायत करने के बाद भी इसका समाधान होता नहीं दिख रहा है। यहां की सड़क वर्षों से जर्जर स्थिति में है और नाला नहीं होने के कारण पूरे इलाके में जलजमाव और गंदगी का आलम है। बरसात के दिनों में हालात और भी गंभीर हो जाते हैं, जिससे लोगों का अपने ही घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों की गुहार के बाद भी प्रशासन की चुप्पी और एजेंसी की निष्क्रियता से मोहल्लावासियों में भारी आक्रोश है। बारह पत्थर इलाके की यह सड़क पहले से ही जर्जर थी, लेकिन 2024 में नगर निगम ने इस समस्या को दूर करने के लिए एक बड़ी योजना बनाई गई थी। श्याम कान्त महतो के घर से लेकर अविनाश रंजन के घर तक आरसीसी ड्रेन एवं पीसीसी सड़क निर्माण के लिए 35,71,400 की राशि स्वीकृत की गई थी। टेंडर प्रक्रिया के साथ ही एजेंसी का चयन भी हो चुका है। लेकिन काम शुरू नहीं हो सका। पार्षद नीलम देवी ने जिलाधिकारी से व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण कर कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने मांग की है कि संबंधित एजेंसी को निर्देश देकर तुरंत कार्य शुरू कराया जाए ताकि वार्डवासियों को राहत मिल सके।शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पार्षद ने इस पत्र की प्रतिलिपि नगर विकास मंत्री, मेयर, नगर आयुक्त को भी भेजी है ताकि राज्य सरकार के स्तर पर भी इस मामले पर संज्ञान लिया जा सके। ^मामला गंभीर है और इसे गंभीरता से देखा जाएगा। लापरवाही जिस स्तर पर भी होगी उसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी। - ज्ञान प्रकाश, नगर आयुक्त, नगरनिगम, समस्तीपुर

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News