औरंगाबाद में एक महिला और उसकी दो बेटियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब 10 साल की छोटी बहन को बचाने के लिए बड़ी बहन तालाब में कूदी और जब वह खुद डूबने लगी, तो मां भी उसे बचाने के लिए तालाब में कूद गई। ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग की है। इसको लेकर पुलिस को ये शव पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाने नहीं दे रहे हैं। मामला कासमा थाना क्षेत्र के ठेकही गांव का है। अपनी दो बेटियों के साथ तालाब के पास गई हुई महिला की मौत हो गई है। अखिलेश यादव की 10 साल की बेटी रिंकी कुमारी तालाब में पैर धोने लगी, तभी उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में गिर गई और डूबने लगी। बड़ी बेटी 25 साल की प्रतिमा देवी ने छलांग लगा दी। 45 साल की मां अनिता देवी ने बेटियों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। लेकिन, तीनों की जान चली गई है। घटना के बाद गांव वालों ने मदनपुर प्रखंड के उप प्रमुख प्रतिनिधि उदय यादव को सूचना दी। सूचना पर उन्होंने पहुंच कर कासमा थाना की पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम पहुंची । स्थानीय लोगों ने तीनों शवों को बाहर निकाला स्थानीय लोगों ने तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शवों को पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मां और दो बेटियों की मौत से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। अनिता देवी के पति और दोनों बेटियों के पिता अखिलेश यादव गुजरात में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से मना कर दिया है और तुरंत मुआवजा की मांग की। अखिलेश यादव की बड़ी बेटी प्रतिमा की 3 साल पहले मदनपुर प्रखंड के खुटीडीह गांव निवासी कपिल यादव से शादी हुई थी, उसका दो साल का एक बच्चा है।