जादू-टोना विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या:अरवल के इटावा गांव में सोते समय कुल्हाड़ी से वार, इलाज के दौरान मौत

Aug 3, 2025 - 20:30
 0  0
जादू-टोना विवाद में चाचा ने भतीजे की हत्या:अरवल के इटावा गांव में सोते समय कुल्हाड़ी से वार, इलाज के दौरान मौत
अरवल के रामपुर चौरम थाना क्षेत्र के इटावा गांव में जादू-टोना विवाद में एक चाचा ने अपने भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान जैकी डोम के रूप में हुई है। घटना दो दिन पहले की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम को धरिशन डोम और उसके भतीजे जैकी डोम के बीच जादू-टोना और भूत-प्रेत को लेकर झगड़ा हुआ था। ग्रामीणों ने दोनों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया था। रात लगभग 11 बजे धरिशन डोम और उसके कुछ रिश्तेदार जैकी के घर में घुस गए। उस समय जैकी सो रहा था। धरिशन ने कुल्हाड़ी से जैकी पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल जैकी को तुरंत सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामपुर चौरम थाना अध्यक्ष सिंटू कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। शव के गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही भाकपा माले के विधायक प्रतिनिधि शोएब आलम इटावा गांव पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने थाना अध्यक्ष से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News