जलजमाव वाले इलाकों में डेंगू का प्रकोप ज्यादा:आठ नए मरीज मिले, इस माह अबतक 94 केस
पटना में डेंगू का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे में आठ नए केस सामने आए हैं। इनमें दो मरीज कंकड़बाग, एक ट्रांसपोर्ट नगर और एक अगमकुआं का है। बाकी चार मरीज अन्य इलाकों के हैं। राहत की बात यह है कि सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। अधिकतर घर पर ही इलाज करा रहे हैं। अगस्त में अबतक पटना में 94 मरीज मिल चुके हैं। सिविल सर्जन डॉ. अविनाश कुमार सिंह के मुताबिक, डेंगू के ज्यादा केस वहां मिल रहे हैं, जहां जलजमाव की समस्या है। पटना सिटी, राजेंद्रनगर, गर्दनीबाग, कंकड़बाग, एजी कॉलोनी, पाटलिपुत्र कॉलोनी, कदमकुआं, अनीसाबाद, दीघा घाट, मंदिरी, बहादुरपुर, सैदपुर, खजांची रोड, सिपारा, बांकीपुर क्षेत्रों से सबसे केस मिल रहे हैं। एनएमसीएच के उपाधीक्षक डॉ. राजीव रंजन सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को 25 सैंपल की जांच की गई, जिनमें एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 12 वर्ष का यह मरीज संपतचक का रहने वाला है। अस्पताल में तीन डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है। ओपीडी में आने वाले मरीजों में डेंगू के लक्षण मिलने पर जांच कराई जा रही है। अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए मेडिसिन विभाग में 40 बेड आरक्षित कर दिए गए हैं। मेडिकेटेड मच्छरदानी की भी व्यवस्था की गई है। बरतें सावधानी अस्पतालों में बढ़ी भीड़ पीएमसीएच, एनएमसीएच, आईजीआईएमएस और न्यू गार्डनर रोड अस्पताल जैसे प्रमुख सरकारी अस्पतालों में डेंगू की जांच और इलाज के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा है, ताकि मरीजों को उचित और समय पर इलाज मिल सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0