जमुई सदर अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर:तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ठोका, घायल छात्रा को गोद में उठाकर पहुंचाया एक्स-रे रूम

Aug 21, 2025 - 20:30
 0  0
जमुई सदर अस्पताल में मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर:तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने ठोका, घायल छात्रा को गोद में उठाकर पहुंचाया एक्स-रे रूम
जमुई में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ई-रिक्शा ने इंटरमीडिएट छात्रा को टक्कर मार दी। घायल की पहचान स्नेहा कुमारी के रूप में हुई है। घटना बोधवान तालाब चौक के पास जवाहर हाई स्कूल के सामने हुई है। घायल छात्रा को जब सदर अस्पताल लाया गया तो स्ट्रेचर नहीं होने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। घायल छात्रा को उसके भाई ने गोद में उठाकर एक्स-रे रूम पहुंचाया। कोचिंग जा रही छात्रा को मारी टक्कर टाउन थाना क्षेत्र के नीमारंग मोहल्ले की रहने वाली स्नेहा रोज की तरह कोचिंग जा रही थी। तभी ई-रिक्शा ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को सदर अस्पताल जमुई लाया गया था। मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर इमरजेंसी वार्ड में मौजूद नर्स ने वार्ड बॉय की कमी का हवाला देते हुए स्ट्रेचर उपलब्ध नहीं कराया। नर्स का कहना था कि उनका काम केवल इलाज में सहयोग करना है। इसके बाद मौके पर पहुंचे घायल छात्रा के भाई ने उसे उठाकर एक्स-रे रूम तक पहुंचाया। छात्रा की एड़ी में गंभीर चोट घायल छात्रा के भाई सूरज कुमार ने बताया कि, बहन की स्थिति गंभीर थी। समय पर इलाज जरूरी होने की वजह से बहन को गोद में उठाकर एक्स-रे रूम तक ले जाना पड़ा। डॉक्टरों के अनुसार, छात्रा की एड़ी में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News