जमुई में कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 2 घायल:गाड़ी को साइड देने के समय दुर्घटना, रिश्तेदार से मिलकर पटना लौट रहे थे

Aug 11, 2025 - 12:30
 0  0
जमुई में कार सड़क किनारे गड्ढे में पलटी, 2 घायल:गाड़ी को साइड देने के समय दुर्घटना, रिश्तेदार से मिलकर पटना लौट रहे थे
जमुई के सिमुलतला थाना क्षेत्र के धोरपारण जंगल के पास रविवार देर रात एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। कार में सवार 4 युवकों में से 2 घायल हो गए। घायलों की पहचान पटना के सैर गांव निवासी विकास कुमार और अमन कुमार के रूप में हुई है। दोनों के हाथों में चोट आई है। रवि कुमार और शुभम कुमार सुरक्षित हैं। रिश्तेदार से मिलने आए थे चारों युवक जानकारी के अनुसार, चारों युवक सिमुलतला थाना क्षेत्र के धोबटिया गांव में अपने रिश्तेदार से मिलने आए थे। मुलाकात के बाद वे कार से पटना के सैर गांव लौट रहे थे। घोड़परान जंगल के पास सामने से आ रहे एक वाहन को साइड देने के प्रयास में कार का संतुलन बिगड़ गया। इससे कार सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गई। मौके पर पहुंची पुलिस सूचना मिलते ही सिमुलतला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि तेज रफ्तार और अचानक सामने आए वाहन के कारण यह दुर्घटना हुई। घटना में किसी को गंभीर नुकसान नहीं हुआ, जिससे सभी ने राहत की सांस ली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News