छात्राओं ने मेहंदी की डिजाइनों को अपनी हथेलियों पर उकेरा
सिटी रिपोर्टर |चैनपुर बुधवार को चैनपुर प्रखंड के मेढ़ गांव में समाजसेवी शिवम कुमार के नेतृत्व में "हरियाली सावन, संस्कृति का सम्मान चलो गांव में मनाएं पारंपरिक महोत्सव संग" कार्यक्रम का आयोजन पारंपरिक उत्साह और सामूहिक सहभागिता के साथ किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक गीत, संगीत, कजरी, मेंहदी आदि की प्रस्तुतियों ने सावन की पावनता और लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया। समाजसेवी शिवम कुमार ने बताया कि "सावन महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था, बल्कि सांस्कृतिक एकता, लोक कला और ग्रामीण सामुदायिक भावनाओं को भी मजबूती प्रदान करता है।गांव की छात्राओं ने अपनी कल्पनाशक्ति से मेहंदी की पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों की सुंदर प्रस्तुति दी। छात्रों द्वारा सावन की कजरी, कविता पाठ एवं गीत-संगीत की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जो छात्रों ने सबसे अच्छा बनाया उन सभी लोगों को पुरस्कृत किया गया। मेढ़, लखमनपुर, तेनौरा, डीहाँ, नाउडीह सहित आसपास के गांवों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन बम कुमार ने किया। इस अवसर पर राजेश कुमार, होरीला सिंह, ज्योति कुमारी, विजय शंकर,ओम, सूरज, चंदेव सहित कई ग्रामीणों ने भी अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम ने न केवल सांस्कृतिक पहचान को बल दिया, बल्कि नई पीढ़ी को लोक विरासत से जोड़ने का प्रयास भी किया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0