गोगरी में धनतेरस पर बाजार में लोगों की भीड़:बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों पर जमकर खरीदारी, प्रशासन तैनात
खगड़िया के गोगरी प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को धनतेरस के अवसर पर बाजारों में जमकर खरीदारी हुई। सुबह से ही दुकानें ग्राहकों के लिए सज गई थीं और दोपहर तक भीड़ उमड़ने लगी थी। लोगों ने अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से विभिन्न वस्तुओं की खरीदारी की, जिससे बाजार गुलजार रहे। बर्तन, ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल और ऑटोमोबाइल की दुकानों पर विशेष भीड़ देखी गई। ग्राहकों ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां और झाड़ू भी बड़ी संख्या में खरीदे। कई लोग नई साइकिल, अलमारी या मसाला पीसने की मशीन जैसे घरेलू सामान भी ले जाते दिखे। धनतेरस की तिथि को लेकर लोगों में कुछ संशय था, लेकिन यह स्पष्ट होने के बाद कि शनिवार को किसी भी समय खरीदारी की जा सकती है, बाजारों में भीड़ बढ़ गई। कई लोगों ने शुभ मुहूर्त में खरीदारी की, जबकि अन्य ने दिन भर अपनी जरूरत का सामान खरीदा। खरीदारी से दुकानदार भी काफी खुश नजर आए। हालांकि, बाजारों में इतनी भीड़ थी कि पैर रखने की भी जगह नहीं मिल रही थी। भीड़ को नियंत्रित करने और किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए प्रशासन मौजूद था, लेकिन कई स्थानों पर यातायात जाम की स्थिति भी देखी गई।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0