उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को गोपालगंज में दो विधानसभा क्षेत्रों सदर और बैकुंठपुर में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में मतदान करने की अपील की। सम्राट चौधरी ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में 'जंगलराज' था। उन्होंने आरोप लगाया कि इस अवधि में अपराध, भ्रष्टाचार और अराजकता अपने चरम पर थी।उन्होंने कहा कि उस दौर में सरकारी नौकरियां परिवारवाद और सिफारिश के आधार पर दी जाती थीं, जबकि वर्तमान एनडीए सरकार पारदर्शी व्यवस्था के तहत काम कर रही है। सभी छह सीटों पर एनडीए की जीत का किया दावा उपमुख्यमंत्री ने गोपालगंज की सभी छह सीटों पर एनडीए प्रत्याशियों को जिताने का आह्वान किया। छोटका साखे में आयोजित सभा में बिहार सरकार के मंत्री जनक राम और एनडीए प्रत्याशी सुभाष सिंह भी मौजूद रहे। सम्राट चौधरी ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने इस चुनाव को बिहार के विकास और सुशासन को मजबूत करने का अवसर बताया।चौधरी ने कहा कि राज्य का विकास अब गति पकड़ चुका है। राज्य सरकार एक्सप्रेसवे निर्माण, उद्योग-धंधों के विस्तार और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुधार को प्राथमिकता देगी। उपमुख्यमंत्री ने मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का किया वादा उन्होंने प्रखंड स्तर पर महाविद्यालय तथा जिला स्तर पर मेडिकल व इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बात कही, जहां सस्ती दरों पर पढ़ाई उपलब्ध होगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एनडीए सरकार ने विकास को गांव-गांव तक पहुंचाया है। प्रदेश को आत्मनिर्भर और रोजगारपरक बनाने के लिए सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि सहित हर क्षेत्र में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने हल्दिया-रक्सौल रामजानकी पथ और गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं का उल्लेख किया, जो बिहार की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देंगे और उद्योग-धंधों को बढ़ावा देंगे। उच्च शिक्षा संस्थानों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है ताकि युवाओं को बेहतर अवसर मिल सकें। भारी संख्या में पहुंचे समर्थक सूबे में मोदी और नीतीश कुमार विकास का जाल बिछा रहें हैं और विरोधी टीका टिप्पणी करने में लगे हैं। सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी। लोग उत्साहपूर्वक नारे लगाकर उपमुख्यमंत्री का स्वागत कर रहे थे। सम्राट चौधरी ने जनता से अपील की कि राज्य में निरंतर विकास कार्यों को बनाए रखने के लिए एनडीए प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। वही सभा को अनुसूचित जनजाति मंत्री जनक चमार सहित कई लोगों ने संबोधित किया।