शिवहर में 3 कैंडिडेट्स के नॉमिनेशन रद्द:अब 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में,19 पत्रों की हुई समीक्षा
शिवहर विधानसभा सीट के लिए चुनाव में नामांकन दाखिल करने वाले 15 अभ्यर्थियों में से 3 के नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए हैं। अब इस सीट पर कुल 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।मंगलवार को हुई जांच (स्क्रूटनी) के दौरान, सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में 15 अभ्यर्थियों के लिए दाखिल किए गए कुल 19 नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल ने बताया कि समीक्षा के बाद 12 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र सही पाए गए और उन्हें स्वीकृत कर लिया गया। वहीं, 3 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र आवश्यक कागजातों के अभाव में अस्वीकृत कर दिए गए। इन उम्मीदवारों के नामांकन हुए निरस्त जिन अभ्यर्थियों के नामांकन रद्द किए गए हैं, उनके नाम इस प्रकार हैं: जानकी देवी (पिता: किशोर सहनी, निवासी बेलवा नरकटिया), सबुरी राय (पिता: स्व. नथुनी राय, निवासी कमरौली), और उपेंद्र शर्मा (पिता: रामएकबाल शर्मा, निवासी नयागांव)।इसके अतिरिक्त, संजय संघर्ष सिंह द्वारा दाखिल किए गए तीन नामांकन पत्रों में से एक तकनीकी कारणों से अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि उनके शेष दो नामांकन पत्र सही पाए गए।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0