मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में विवाद, 5 लोग जख्मी:पटाखा फोड़ने को लेकर मारपीट, चाकूबाजी के बाद एक आरोपी अरेस्ट

Oct 21, 2025 - 20:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में विवाद, 5 लोग जख्मी:पटाखा फोड़ने को लेकर मारपीट, चाकूबाजी के बाद एक आरोपी अरेस्ट
मुजफ्फरपुर में दो पक्षों में विवाद हुआ। साहेबगंज थाना क्षेत्र के पहाड़पुर मनोरथ गांव में पटाखा फोड़ने को लेकर दो परिवारों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक हिंसक झड़प में बदल गया।विवाद के दौरान चाकूबाजी में पांच लोग घायल हो गए, जिनमें दो सगे भाई गंभीर रूप से जख्मी हैं। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश में छापेमारी जारी है। पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा स्थानीय लोगों के अनुसार, दिवाली की रात दोनों परिवारों के बीच पटाखा फोड़ने की जगह को लेकर बहस हुई थी। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और दोनों ओर से लोग चाकू व धारदार हथियार लेकर आमने-सामने आ गए। झगड़े में जितेंद्र मुखिया और मुकेश मुखिया (दोनों सगे भाई) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि ऋषिकेश कुमार सहित दो अन्य लोग भी जख्मी हुए हैं।बीच-बचाव करने पहुंचे एक व्यक्ति को भी चोटें आईं।सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया है, जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव में तनाव, पुलिस ने शुरू की कैंपिंग घटना की सूचना मिलते ही साहेबगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों परिवारों के बीच पहले से विवाद चल रहा था। दिवाली की रात फिर झगड़ा बढ़ गया, जिसमें कई लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है और अन्य फरार लोगों की तलाश में छापेमारी जारी है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। थाना पुलिस और सब-इंस्पेक्टर नीतीश कुमार टीम के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं। घायलों का इलाज जारी, पुलिस ने दर्ज किया मामला घायलों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया। साहेबगंज थाने में इस मामले में दोनों पक्षों से शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा है कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। गांव में हालात अब भी तनावपूर्ण हैं। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है। घटना के बाद गांव में सन्नाटा दिवाली की खुशियों के बीच इस हिंसक घटना से गांव में सन्नाटा पसरा है। जहां एक ओर लोग पटाखे फोड़कर त्योहार मना रहे थे। दूसरी ओर पहाड़पुर मनोरथ गांव में चीख-पुकार गूंज उठी।पुलिस के मुताबिक, हालात फिलहाल नियंत्रण में हैं, लेकिन सतर्कता बरती जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News