पटना के 153 घाट-तालाब पर अर्घ्य देंगी छठ व्रती:13.91 करोड़ रुपए किए जा रहे खर्च, व्रतियों से फीडबैक भी लिया जाएगा

Oct 21, 2025 - 20:30
 0  0
पटना के 153 घाट-तालाब पर अर्घ्य देंगी छठ व्रती:13.91 करोड़ रुपए किए जा रहे खर्च, व्रतियों से फीडबैक भी लिया जाएगा
बिहार में छठ महापर्व की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पटना नगर निगम और जिला प्रशासन की टीम लगातार इसकी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बार पटना नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत 153 घाटों और तालाबों पर छठ व्रती अर्घ्य देंगी। इसमें करीब 13.91 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। छठ को लेकर खास तैयारियां की जा रही है। एप्रोच रोड बनाए जा रहे हैं, घाटों का समतलीकरण हो रहा है, बांस-बल्लो से बैरिकेडिंग की जा रही है। पटना नगर निगम के 6 अंचल में घाटों की संख्या अजीमाबाद अंचल- 27 पटना सिटी अंचल- 26 बांकीपुर अंचल- 26 नूतन राजधानी अंचल- 17 पाटलिपुत्र अंचल- 56 कंकड़बाग अंचल- 1 खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेरा गया पटना नगर निगम के नगर आयुक्त यशपाल मीणा ने कहा कि पटना के सभी घाटों पर तैयारियां काफी तेजी से चल रही है। घाटों पर बैरिकेडिंग कर ली गई है, चेंजिंग रूम बना रहे हैं, लाइट को इंस्टॉल कर लिया गया है। खतरनाक घाटों को लाल कपड़े से घेरा गया है, ताकि व्रती उन घाटों पर न जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों का समतलीकरण किया जा रहा है। घाटों तक पहुंचने के लिए एप्रोच रोड बनाए जा रहे हैं। घाट पर छठ व्रती से लिया जाएगा फीडबैक उन्होंने आगे बताया कि पूरे शहर में वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले बोर्ड और पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए छठ में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। वहीं, निगम के चैटबॉट के जरिए व्रती अपने नजदीकी घाट के बारे में जानकारी पा सकते हैं। घाट पर जितने भी छठ व्रती आएंगी, उनकी फीडबैक लिए जाएंगे, ताकि पटना शहर को और भी कैसे स्वच्छ रखा जा सके। पटना के 6 अंचल में घाटों और तालाबों की लिस्ट अजीमाबाद अंचल- नरकट घाट, घसियारी घाट, गायघाट, केशव राय घाट, भद्र घाट, लोहरवा घाट, मठ केदारनाथ घाट, महावीर घाट, मित्तन घाट, राजा घाट, नौजार घाट, टेढ़ी घाट, महाराज घाट, गोसाई घाट, कंटाही घाट, ख़ाजेकलां घाट, कोयला घाट, सीता घाट, करनैलगंज घाट, सीढ़ी घाट, कॉलोनी घाट, दुली घाट, आदर्श घाट, पिलर 147 घाट, चित्रगुप्त घाट, केशव राय घाट, टेढ़ी घाट, चित्रगुप्त तालाब पटना सिटी अंचल- हीरानंद घाट, मिर्चाई घाट, झाऊगंज घाट, कंगन घाट, किला घाट, खिड़की घाट, पत्थर घाट, अदरक घाट, गड़ेरिया घाट, पीरदमारिया घाट, नंदगोला घाट, नूरुद्दीगंज घाट, बुंदेल टोली घाट, दमराही घाट, शरीफगंज घाट, नूरपुर घाट, अब्दुल रहमानपुर घाट, पंचमुखी घाट, वेस्ट दीदारगंज घाट, रिकबगंज घाट, महावीर घाट, शिव घाट, गंगा मंदिर घाट, ईस्ट दीदारगंज घाट, बालू घाट बांकीपुर अंचल- मिश्री घाट, टी एन बनर्जी घाट, काली घाट, कदम घाट, पटना कॉलेज घाट, कृष्ण घाट, गांधी घाट, बरहरवा घाट, गोलकपुर घाट, लॉ कॉलेज घाट, रानी घाट, बी एन आर घाट, गुलबी घाट, बालू घाट, घग्घा घाट, रोशन घाट, चौधरी टोला घाट, पथरी घाट, बुद्ध मूर्ति तालाब, लाल जी टोला घाट, समदर पार्क, भंवर पोखर पार्क, कांग्रेस मैदान, नवरत्न कॉलोनी, वाजपेई पार्क, पटना कॉलेजिएट स्कूल ग्राउंड नूतन राजधानी अंचल- महेंद्रू घाट, महुआ बाग, शिव मंदिर तालाब, पटना जू, मानिकचंद तालाब, 10 बेउर गांव तालाब, कच्ची तालाब, शिवपुरी पार्क तालाब, अदालतगंज तालाब, बजरंगबली मंदिर तालाब, पुलिस कॉलोनी सी सेक्टर पार्क, पुलिस कॉलोनी डी सेक्टर पार्क, बिहार गवर्नमेंट एनिमल हेल्थ एंड प्रोडक्शन इंस्टीट्यूट कंपलेक्स तालाब पाटलिपुत्र अंचल- बाटा घाट, जहाज घाट, चैनपुर कोठी घाट, रामजी चक घाट, रामजी चक स्कूल घाट, नकटा दियारा घाट, शिव घाट, पाटी पुल घाट, मीनार घाट, जेपी सेतु घाट, 93 नं घाट, 88 नं घाट, 83 नं घाट, कुर्जी बालूपुर घाट, कुर्जी घाट, पहलवान घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, शिव मंदिर नेपाली नगर, सीडीए कॉलोनी पार्क, पुनाईचक पार्क कंकड़बाग अंचल- मीठापुर एलिवेटेड रोड के पास

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News