खेलते समय नहर में गिरा 10 साल का बच्चा डूबा:जमुई में लक्ष्मीपुर के पनौट गांव में डूबा मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम

Aug 3, 2025 - 08:30
 0  0
खेलते समय नहर में गिरा 10 साल का बच्चा डूबा:जमुई में लक्ष्मीपुर के पनौट गांव में डूबा मासूम, अस्पताल में तोड़ा दम
जमुई में शनिवार शाम एक हादसे में 10 साल के बच्चे की नहर में डूबकर मौत हो गई। मृतक बच्चे की पहचान अंकुश कुमार के रूप में हुई है, जो सुरेंद्र यादव का बेटा था। घटना लक्ष्मीपुर प्रखंड के हरला पंचायत स्थित पनौट गांव की है। नहर किनारे खेल रहा बच्चा डूबा परिजनों के अनुसार, अंकुश घर के पास नहर किनारे खेल रहा था। भारी बारिश के कारण नहर का जलस्तर काफी बढ़ गया था और किनारा फिसलन भरा हो गया था। इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह सीधे उफनती नहर में गिर गया। बहाव इतना तेज था कि बच्चा बाहर नहीं निकल पाया और डूब गया। हालत थी नाजुक , अस्पताल के रास्ते तोड़ा दम परिजन तुरंत उसे पास के निजी क्लीनिक ले गए, जहां से उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया। लेकिन चिकित्सकों ने देर शाम उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां-बाप और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई घटना की सूचना पर लक्ष्मीपुर थाना अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि, नहर में डूबने से एक बच्चे की मौत की पुष्टि हुई है और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से नहर के किनारे सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी संकेत लगाने की मांग की है। ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों। फिलहाल, पूरे गांव में मातम पसरा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News