किताब दुकानदार की हत्या के विरोध में दुकान बंद:लखिसराय में व्यापारियों ने की थानाध्यक्ष को हटाने, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

Aug 24, 2025 - 16:30
 0  0
किताब दुकानदार की हत्या के विरोध में दुकान बंद:लखिसराय में व्यापारियों ने की थानाध्यक्ष को हटाने, अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग
लखीसराय के बड़हिया में किताब दुकानदार शत्रुधन साह की हत्या के विरोध में रविवार को पूरा बाजार बंद रहा। व्यापारी संगठनों ने एकजुट होकर बंद का आह्वान किया। उनकी प्रमुख मांगें हैं- अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी, थानाध्यक्ष को हटाना और व्यवसायियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना। व्यापारियों का जुलूस, पुलिस के खिलाफ नारेबाजी सुबह से ही बड़ी संख्या में व्यापारी कृष्ण चौक पर जुटे और पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने जुलूस निकालकर बाजार की सभी दुकानें बंद करवाईं। इससे पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल बना रहा। चैंबर ऑफ कॉमर्स ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष हरिवंश राम ने कहा कि पुलिस की नाकामी के कारण ही अपराधियों ने शत्रुधन साह की हत्या की। अब तक अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। मांगें पूरी न होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी व्यापारियों ने प्रशासन से बाजार में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने और गश्त बढ़ाने की मांग की। उन्होंने साफ कहा कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। 22 अगस्त को हुई थी हत्या गौरतलब है कि 22 अगस्त की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने किताब दुकानदार शत्रुधन साह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद से ही व्यापारी और आम लोग आक्रोशित हैं। रविवार को शहर के लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News