एक फोटो से खुल गई जीजा-साली की लव स्टोरी:पत्नी बहन को सौतन बनाने के लिए तैयार; साली का पति बोला- मैं उसकी वाइफ को रखूंगा
दरभंगा के कमतौल इलाके में दो बच्चों की मां को दो बच्चों के पिता से प्यार हो गया। दोनों रिश्ते में जीजा साली हैं। मामला तब सामने आया, जब जीजा साली का एक रोमांटिक फोटो वायरल हो गया। हैरान करने वाली बात ये कि दो बच्चों के पिता की पत्नी ने बिना किसी नाराजगी के सौतन यानी अपनी बहन को घर में रखने को तैयार हो गई। जब महिला के सौतन का पति आया, तो पहले देर रात उसे डांटकर भगाया, फिर अपनी सौतन को लेकर गुरुवार सुबह उसके ससुराल पहुंच गई। गांव के सामने उसने कहा कि मेरी बहन मेरे पति के साथ ही रहेगी। मुझे मेरी सौतन स्वीकार है, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। साथ ही अपनी सौतन के पति को कहा कि इससे तुम दूर ही रहना। महिला के पति के पहुंचे पर चला हाइवोल्टेज ड्रामा उधर, जब दो बच्चों की मां के पति से पूछा गया कि आपकी पत्नी अपने जीजा के साथ भागकर चली गई है, क्या आप उसे रखेंगे। जवाब में उसने कहा कि मेरी पत्नी का जीजा उसे भगाकर ले गया है, अब मैं अपनी पत्नी के जीजा की वाइफ से शादी करना चाहता हूं। वो मेरी पत्नी को रखे, मैं उसकी पत्नी को रखूंगा। गुरुवार दोपहर बाद तक चले हंगामे के बाद दो बच्चों की मां अपने दोनों बच्चों को लेकर अपने जीजा के घर चली गई। फिलहाल, महिला के पति की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया है। साली 19 साल की, जीजा 25 का जिस महिला का जीजा से अफेयर उसका नाम- नेहा देवी, उम्र- 19 साल, निवासी- निकासी गांव, कमतौल थाना
पति का नाम- संतोष दास, उम्र- 25 साल
नेहा के जीजा यानी प्रेमी का नाम- प्रवेश कुमार, उम्र- 25 साल, निवासी- सिनुआरा गांव, हायाघाट थाना
पत्नी का नाम- पूजा देवी, उम्र- 21 साल अब मामला समझिए... नेहा देवी की शादी 6 साल पहले बनरासा गांव के रहने वाले संतोष दास से हुई थी। दोनों के दो बच्चे हैं। नेहा के मुताबिक, उसके पति पुणे में मजदूरी करते थे। अक्सर पर्व और त्योहार पर ही घर आते थे। पति की गैर मौजूदगी में ससुराल में मन नहीं लगता था, इसलिए वो मायके में अधिकतर समय रहती थी। नेहा के मुताबिक, करीब दो साल पहले नेहा की नजदीकी अपनी चचेरी बहन के पति 25 साल के प्रवेश दास से बढ़ गई। प्रवेश मेरी चचेरी दीदी के पति थे। इसलिए जीजा साली के रिश्ते के कारण हम दोनों में मजाक भी होता था। पति घर पर रहते नहीं थे, इसलिए मेरी जीजा से फोन पर ज्यादा बातचीत होती थी। मैं पति से दूर रहने की मजबूरी उन्हें बताती थी। इसके बाद जीजा मजाक में कहते थे कि आ जाओ मेरे घर, मैं तुम्हें घूमा दिया करूंगा। शुरू में तो मैंने भी मजाक समझा, लेकिन उनकी बातों से मुझे बाद में लगा कि वो मुझसे प्यार करते हैं। नेहा के मुताबिक, एक दिन मैंने उनसे पूछ लिया कि क्या आप मुझसे प्यार करते हैं, तो उन्होंने इसे स्वीकार किया और मुझे भी किसी का मानसिक रूप से साथ चाहिए था, इसलिए मैंने भी उनके प्यार को एक्सेप्ट कर लिया। फिर हम दोनों की फोन पर लगातार बात होने लगी। मैं छिपकर उनसे मिलने-जुलने लगी। 3 महीने पहले जीजा के साथ भागी, तस्वीरें वायरल हुई नेहा के मुताबिक, तीन महीने पहले वो अपने जीजा प्रवेश दास के साथ फरार हो गई। इसकी जानकारी प्रवेश के घरवालों को और मेरे ससुराल वालों के साथ-साथ मेरे पति संतोष को भी हो गई। इस बीच मेरी और जीजा की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। संतोष ये सब देखकर काफी गुस्सा हो गया। वो एक साल से घर पर ही रहकर मजदूरी करता था। पहले पुणे में रहता था, लेकिन एक साल पहले मेरी सास का निधन हो गया, जिसके बाद से घर पर ही रहता था। अब जानिए, नेहा, उसके पति और पूजा का क्या कहना है? नेहा देवी- मेरा पति मुझे कमाकर पैसे नहीं देता है। काफी दिक्कतें होती है, हर बात के लिए कई बार बोलना पड़ता है। हां, मैं दो बच्चों की मां हूं, दोनों बच्चे मेरे पति संतोष दास के ही हैं, लेकिन मैं अपने बच्चों को लेकर अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी, मैं किसी भी कीमत पर अपने पति के साथ नहीं रहूंगी। संतोष दास- मेरी पत्नी को जबरदस्ती ले जाया गया है। मैं तो चाहता हूं कि मेरी पत्नी मेरे पास आ जाए, अगर मेरी पत्नी मेरे पास नहीं आती है, तो पहले तो मुझे मेरे दोनों बच्चे चाहिए। इसके बाद जो मेरी पत्नी को लेकर गया है, मैं उसकी पत्नी से शादी करना चाहता हूं, वो मेरी पत्नी रख रहा है, तो मैं उसकी पत्नी को रख लूंगा। पूजा देवी- मेरी बहन का पति उसे लाने के लिए मेरे घर रात को आया था, झगड़ा कर रहा था। रात को कहीं दुल्हन विदा कराई जाती है। उसने ये भी बताया कि न तो मेरी बहन भागी थी, न मेरा पति भागा था। कोई दिल्ली नहीं गया था, दोनों मेरे ही घर में साथ थे। जो फोटो वायरल हो रहा है, वो भी मेरे घर का ही है। पूजा से जब पूछा गया कि आपकी बहन इस गांव की बहू है। इस गांव की बहू के साथ आपके पति ने गलत किया है, फोटो वायरल हो रहा है, क्या आपका पति इस महिला को अपने साथ रखेगा? इस सवाल के जवाब में पूजा ने कहा कि हां मेरा पति मेरी बहन को भी साथ रखेगा। हम दोनों बहन एक साथ रहेंगे। मेरी बहन ने कुछ गलत नहीं किया है, जो कुछ हुआ है, उसमें संतोष दास की गलती है। अब जब मेरी बहन और पति पर आरोप लग ही गया है तो कोई बात नहीं मैं अपनी बहन को सौतन बनाकर घर में रखूंगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0