सावन के अंतिम सोमवारी को उत्तर बिहार के मोतिहारी स्थित अरेराज सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रिमझिम बारिश के बीच भक्तों का जनसैलाब उमड़ा है। बाबा पर जल चढ़ाने आए श्रद्धालुओं के स्वागत में पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन और मंदिर प्रशासन पूरी तरह तत्पर है। मंदिर के महंत महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने भक्तों पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। भक्तों की सुविधा के लिए पूजा समाप्त होने के बाद ही मंदिर का पट खोल दिया गया। इससे श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। रिमझिम बारिश के बीच पहुंचे भक्त रिमझिम बारिश के बीच गेरुआ वस्त्र में शिव भक्त नाचते-झूमते और गाते हुए बाबा पर जलाभिषेक करने के लिए कतार में लगे हैं। हर हर महादेव और बोल बम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन विशेष सतर्क है। आने-जाने वाले लोगों पर प्रशासन की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है। सिविल ड्रेस में पुलिस के जवान निगरानी कर रहे हैं और सड़कों पर दौरा करते हुए देखे जा रहे हैं। 3 लाख भक्तों के पहुंचने का अनुमान मेला पंडाल कैंपस से लेकर लाइन में लगे हुए भक्तों पर CCTV लगाए गए हैं। इनसे कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। महंत महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने बताया कि सावन के अंतिम सोमवारी को अब तक लगभग एक लाख से अधिक शिव भक्तों ने जलाभिषेक कर लिया है और शाम तक 3 लाख पहुंचने का अनुमान है। अभी भी बड़ी संख्या में लोग लाइन में लगे हैं और अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। भक्तों की भीड़ को देखते हुए उनके स्वागत में फूलों की वर्षा की गई है। साथ ही मंदिर परिसर में इत्र का भी छिड़काव किया गया है। भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसे देखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं।