अरवल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा:जिलाधिकारी हुए शामिल, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश

Aug 11, 2025 - 20:30
 0  0
अरवल में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा:जिलाधिकारी हुए शामिल, गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के दिए निर्देश
अरवल में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी कुमार गौरव ने अपने कार्यालय में समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने नगर परिषद और जिला शिक्षा विभाग को गांधी मैदान और सभी विद्यालयों में साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा। स्वतंत्रता दिवस पर सभी विद्यालयों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को मंच सजावट और अन्य व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने के निर्देश दिए गए। नजारत उपसमाहर्ता को महादलित टोले में होने वाले झंडोत्तोलन और मुख्य समारोह में सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजने की जिम्मेदारी दी गई। डीएम ने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और समारोह के दौरान किसी तरह की लापरवाही न बरतने को कहा। बैठक में उप विकास आयुक्त शैलेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी और जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News