अररिया में कंटेनर ने पिकअप को मारी टक्कर:स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरी कपड़े की 9 बोरी लूटी, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से हादसा

Aug 11, 2025 - 12:30
 0  0
अररिया में कंटेनर ने पिकअप को मारी टक्कर:स्थानीय लोगों ने सड़क पर बिखरी कपड़े की 9 बोरी लूटी, रॉन्ग साइड ड्राइविंग से हादसा
अररिया-फारबिसगंज मार्ग एनएच 27 के मानिकपुर रेणु गेट के पास सड़क हादसा हुआ। रॉन्ग साइड से आ रहे बेकाबू कंटेनर ने कपड़ा लोड पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों वाहनों के शीशे टूट गए। पिकअप वाहन पर लदे कपड़े की बोरी सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने अव्यवस्था का फायदा उठाकर 8 से 9 बोरी कपड़ों की लूटपाट कर ली। घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हादसे के संबंध में जानकारी देते हुए पिकअप वाहन के चालक बंगाल निवासी रिजाउल शेख ने बताया कि वह बंगाल से फेड़ी वाले कपड़े लादकर छपरा जा रहे थे। इसी दौरान मानिकपुर रेणु गेट के पास रॉन्ग साइड से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ने उनके वाहन में सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। रॉन्ग साइड ड्राइविंग से हादसा स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर अक्सर रॉन्ग साइड ड्राइविंग के कारण हादसे होते रहते हैं। इसके लिए प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं में लूटपाट से बचें और कानून का सहयोग करें। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News