सोलर प्लेट गोदाम में लगी भीषण आग:वेयरहाउस में करोड़ों का सामान जलकर नष्ट, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची

Aug 11, 2025 - 08:30
 0  0
सोलर प्लेट गोदाम में लगी भीषण आग:वेयरहाउस में करोड़ों का सामान जलकर नष्ट, फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां पहुंची
पटना के बाईपास थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे NH 30 के पास स्थित एक वेयरहाउस में सोमवार सुबह अचानक आग लग गई। वेयरहाउस के गार्ड ने सबसे पहले धुआं निकलते देखा और तुरंत प्रबंधक को सूचित किया। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिया और पूरे वेयरहाउस को अपनी चपेट में ले लिया। सोलर प्लेट समेत कई कीमती सामान था स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और बाईपास थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके बाद आग पर काबू पाने में जुट गईं। वेयरहाउस के प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह हर्ष पावर कंपनी का सोलर प्लेट गोदाम है। यहां इनवर्टर, सोलर प्लेट, बैटरी सहित कई कीमती सामान रखे गए थे। शार्ट सर्किट बताया जा रहा है वजह फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। प्रबंधक जितेंद्र कुमार ने कहा कि नुकसान का सही आकलन आग पर काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा। हालांकि, आग की विभीषिका को देखते हुए अनुमान लगाया जा रहा है कि गोदाम में रखे गए करोड़ों रुपए के सामान जलकर नष्ट हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी थीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News