सीतामाता के मंदिर निर्माण के लिए बांटे अक्षत:सीतामढ़ी में होने वाले भूमि पूजन के लिए मठ-मंदिरों और गांवों में दिया निमंत्रण

Aug 6, 2025 - 16:30
 0  0
सीतामाता के मंदिर निर्माण के लिए बांटे अक्षत:सीतामढ़ी में होने वाले भूमि पूजन के लिए मठ-मंदिरों और गांवों में दिया निमंत्रण
शिवहर पुरनहिया भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज सिंह के नेतृत्व में बुधवार को कार्यकर्ताओं ने श्री राम जानकी बड़ी मठ पहुंचकर महंत प्रभु शरणदास को अक्षत देकर निमंत्रण दिया। यह निमंत्रण पुनौरा धाम सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर निर्माण और भूमि पूजन शिलान्यास के लिए था। भाजपा कार्यकर्ता प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मठ-मंदिरों, गांवों में घर-घर जाकर अक्षत वितरण कर रहे हैं। वे सभी को सीतामढ़ी में होने वाले भूमि पूजन में शामिल होने का आग्रह कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं का संकल्प है कि जिस प्रकार अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बन चुका है, उसी प्रकार सीतामढ़ी में माता सीता का अलौकिक मंदिर निर्माण हो। इस अवसर पर शिवलाल सिंह, मधुरेंद्र कुमार, उदयकांत मिश्र, सुबोध पासवान, मुकेश सिंह, संजय गुप्ता, लाल बाबू सिंह और शिव नरेश सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। सभी मठाधीश, महंत और श्रद्धालुओं से इस पावन अवसर पर उपस्थित होकर भूमि पूजन के साक्षी बनने का आग्रह किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News