सहरसा सदर अस्पताल में चोरी का प्रयास:सरकारी लोहे का सरिया चोरी करते एक युवक गिरफ्तार, 2 फरार

Aug 18, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा सदर अस्पताल में चोरी का प्रयास:सरकारी लोहे का सरिया चोरी करते एक युवक गिरफ्तार, 2 फरार
सहरसा सदर अस्पताल में रविवार की रात चोरी का प्रयास नाकाम हो गया। ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने एक युवक को सरकारी लोहे का सरिया चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। दो अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए। मरीजों ने सबसे पहले चोरी का प्रयास देखा और गार्ड विनोद कुमार सिंह को सूचित किया। गार्ड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी। पकड़े गए आरोपी की पहचान सहरसा नगर निगम क्षेत्र के पटुआहा निवासी रणधीर कुमार के रूप में हुई है। वेल्डिंग कराने ले जाने का किया दावा आरोपी ने अपने बचाव में कहा कि वह सरिया को वेल्डिंग कार्य के लिए ले जा रहा था और वापस लौटा देता। मौके पर मौजूद लोगों ने उसके इस दावे को संदिग्ध बताया। डायल 112 के अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर सहरसा सदर थाना ले जाया गया है। अस्पताल प्रशासन ने गार्ड की सतर्कता की सराहना की। यह पहली घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी चोरों ने अस्पताल के उपकरण को चुरा कर ले जा चुके है। इस घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा करने का निर्णय लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News