सहरसा में स्ट्रीट लाइट चोरी का खुलासा:शातिर चोर गिरफ्तार, महज 1 मिनट मे चोरी; CCTV से हुई पहचान

Dec 15, 2025 - 19:30
 0  0
सहरसा में स्ट्रीट लाइट चोरी का खुलासा:शातिर चोर गिरफ्तार, महज 1 मिनट मे चोरी; CCTV से हुई पहचान
सहरसा पुलिस ने शहर में स्ट्रीट लाइट चोरी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने सोमवार दोपहर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से शहर के विभिन्न वार्डों से स्ट्रीट लाइट चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान हुई और उसे गिरफ्तार किया। शिकायतों के बाद सहरसा पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान शहर के विभिन्न इलाकों में लगे CCTV के फुटेज खंगाले गए। फुटेज में एक युवक बिजली के खंभे पर चढ़कर स्ट्रीट लाइट निकालते हुए स्पष्ट रूप से दिखा। इसी आधार पर पुलिस ने संदिग्ध की पहचान कर तलाश शुरू की। पुलिस ने चोरी की गई 7 स्ट्रीट लाइटें बरामद की सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने सहरसा नगर निगम के फकीर टोला, वार्ड नंबर 19 निवासी अल्ताफ (26) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की गई 7 स्ट्रीट लाइटें बरामद की हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने शहर के लगभग 22 अलग-अलग स्थानों से स्ट्रीट लाइटें चोरी की थीं। संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की जा रही है। उससे आगे की पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था या नहीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News