सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी:कुख्यात भानु मंडल समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, 25 हजार का है ईनामी

Aug 10, 2025 - 00:30
 0  0
सहरसा पुलिस की बड़ी कामयाबी:कुख्यात भानु मंडल समेत तीन अपराधी गिरफ्तार, 25 हजार का है ईनामी
सहरसा पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार रुपये के ईनामी कुख्यात अपराधी भानु मंडल को दो सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में बसनही थाना और जिला आसूचना इकाई की संयुक्त टीम ने की। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भानु मंडल भागलपुर जिले के गोसाई चौक, थाना गोपालपुर में छिपा हुआ है। टीम ने छापेमारी कर भानु मंडल, कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव और आकाश कुमार को दबोच लिया। तीनों बसनही थाना कांड संख्या-115/25 के वांछित थे। भानु मंडल का लंबा आपराधिक इतिहास भानु मंडल, दोतारा वार्ड-13, थाना बसनही, जिला सहरसा का निवासी है, जो वर्तमान में पूर्णिया के रूपौली थाना क्षेत्र में रह रहा था। उस पर हत्या, रंगदारी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। इनमें बसनही थाना कांड संख्या-15/12, 75/22, 66/22 और 68/21 शामिल हैं।कुमोद कुमार उर्फ छोटू यादव और आकाश कुमार, दोनों मधेपुरा जिले के निवासी हैं और इन पर भी मारपीट, चोरी व छिनतई के कई मामले दर्ज हैं। टीम में शामिल रहे अधिकारी इस कार्रवाई में बसनही थाना प्रभारी कुलवंत कुमार, सोनवर्षाराज थाना प्रभारी अविनाश कुमार, काशनगर थाना प्रभारी विक्की रविदास, जिला आसूचना इकाई के अधिकारी-कर्मी, पु.अ.नि. बबलू कुमार और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। एसडीपीओ ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि आपराधिक गतिविधियों पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News