समस्तीपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी:SDO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक; BLO घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करेंगे

Aug 20, 2025 - 00:30
 0  0
समस्तीपुर में मतदाता सूची पुनरीक्षण की तैयारी:SDO ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक; BLO घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करेंगे
समस्तीपुर में मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर अनुमंडल कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सत्यापन करेंगे। 1 जनवरी 2025 तक 18 साल के होने वाले सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे। मृत और स्थानांतरित मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे। विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की अनुमंडल स्तर पर विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। यह डेस्क मतदाता सूची से जुड़ी शिकायतों और आपत्तियों का तुरंत निपटारा करेगी। सभी राजनीतिक दलों से अपील की गई है कि वे अपने स्तर पर पात्र नागरिकों को फॉर्म भरने के लिए प्रेरित करें। एसडीओ ने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कल्याणपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद रहे। सभी दलों से पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने में सहयोग मांगा गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News