शिवहर शाखा में जीविका कर्मी और सामुदायिक उत्प्रेरक की बैठक:बैंक ऑफ बड़ौदा स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण प्रक्रिया सरल बनाएगा

Aug 6, 2025 - 12:30
 0  0
शिवहर शाखा में जीविका कर्मी और सामुदायिक उत्प्रेरक की बैठक:बैंक ऑफ बड़ौदा स्वयं सहायता समूहों के लिए ऋण प्रक्रिया सरल बनाएगा
शिवहर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा में जीविका कर्मी एवं सामुदायिक उत्प्रेरक के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य जीविका अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को अधिक से अधिक ऋण उपलब्ध कराना और बैंकिंग प्रक्रियाओं में आ रही समस्याओं का समाधान करना था। बैठक में यह सहमति बनी कि समूहों को बैंक से ऋण प्रदान करने की प्रक्रिया को सरल एवं त्वरित बनाया जाएगा। इससे महिला समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण में तेजी आएगी। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि समूहों से संबंधित जमा-निकासी, दस्तावेज़ सत्यापन एवं अन्य बैंकिंग प्रक्रियाओं में हो रही देरी या समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा। शाखा प्रबंधक श्री कन्हैया ने आश्वासन दिया कि बैंक स्तर पर सभी कार्यों को पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से निपटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऋण की वापसी को लेकर फील्ड स्तर पर भी बैंक द्वारा समूहों को सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे ऋण चुकौती की प्रक्रिया सहज और सफल बन सकेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News