राजस्व महा अभियान शिविरों में त्रुटिपूर्ण जमाबंदी के अबतक मिले 4016 आवेदन

Aug 26, 2025 - 04:30
 0  0
राजस्व महा अभियान शिविरों में त्रुटिपूर्ण जमाबंदी के अबतक मिले 4016 आवेदन
भास्कर न्यूज| अररिया बिहार सरकार के निर्देश पर जिले में राजस्व महा अभियान के तहत जमाबंदी वितरण कार्यक्रम के साथ-साथ शिविर आयोजित कार्यक्रम भी चल रहा है। प्रायः गांव से लोगों के द्वारा त्रुटि पूर्ण जमाबंदी होने की शिकायत है दर्ज कराई जा रहे हैं। अब तक मिले रिपोर्ट के अनुसार 4016 ऐसे आपत्ति आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें सिर्फ परिमार्जन-डिजिटाईज्ड त्रुटिपूर्ण जमाबंदी होने का जिक्र है। जबकि नामांतरण के लिए कुल 12 आवेदन, बंटवारा आधारित नामांतरण के लिए 42 आवेदन, परिमार्जन-छुटी हुई जमाबंदी का 913 आवेदन मिला है। इस प्रकार अबतक कुल 4983 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसे ससमय ऑनलाइन भी किया जा रहा है। यह रिपोर्ट कार्ड डीएम की अध्यक्षता में सोमवारीय बैठक को पेश किया गया है। परमान सभागार में आयोजित बैठक के दौरान बताया गया कि राजस्व महा अभियान के तहत सभी 09 अंचलों के 1141467 जमाबंदियों में 24 अगस्त तक कुल 587254 जमाबंदियों का वितरण किया जा चुका है। इस प्रकार सम्पूर्ण जमाबंदी का 51.45 प्रतिशत वितरण कार्य सुनिश्चित किया जा चुका है। डीएम अनिल कुमार ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार ही शिवरणों का आयोजन किया जाय और प्राप्त आवेदनों को ससमय ऑनलाइन किया जाय। अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं की हुई समीक्षा डीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग के अलावा सहकारिता, नगर विकास विभाग से जुड़ी हुई योजनाओं की भी गहन समीक्षा की। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, योजनाओं को त्वरित, प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश दिए। सोमवारिय बैठक में भौतिक रूप से सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण के साथ-साथ, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी गण जुड़े थे। बैठक में विभिन्न विभागीय कार्यों के प्रगति एवं उपलब्धि की बारी बारी से गहन समीक्षा के साथ की गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News