सहरसा शहर में रक्षाबंधन के अवसर पर लगने वाले ऐतिहासिक झूलन मेले के मद्देनज़र प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था में विशेष बदलाव किए हैं। शनिवार को दोपहर 3 बजे ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। शहर के शंकर चौक और महावीर चौक पर प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी झूलन मेला आयोजित हो रहा है। मेले में आने वाले भारी जनसमूह और वाहनों की आवाजाही के कारण जाम की समस्या से निपटने के लिए प्रशासन ने पहले से ही रणनीति तैयार की है। बाइक, साइकिल और पैदल यात्रियों को मिलेगा प्रवेश डीएसपी ने बताया कि रिफ्यूजी चौक के समीप से गुजरने वाले ट्रैफिक रूट में अस्थायी बदलाव किए गए हैं। बाइक, साइकिल और पैदल यात्रियों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों का प्रवेश मेले के मुख्य इलाके में प्रतिबंधित रहेगा। कहरा और बरियाही की ओर से आने वाले वाहन शहर में प्रवेश करने के बजाय सराही मार्ग से होकर अपने गंतव्य तक जाएंगे। यह व्यवस्था मेले की समाप्ति तक लागू रहेगी। ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए आठ अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इससे पहले ही 32 पुलिसकर्मी यातायात नियंत्रण में लगाए जा चुके हैं। पुलिसकर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहेंगे और मेले के दौरान लगातार निगरानी रखेंगे। ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील ट्रैफिक डीएसपी ओमप्रकाश ने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि शहर में यातायात सुचारू रहे और मेला आने-जाने वाले लोगों के लिए सुरक्षित हो। उन्होंने आम जनता से अपील की कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। झूलन मेला सहरसा शहर की परंपरा का अहम हिस्सा माना जाता है। रक्षाबंधन के मौके पर इसका आयोजन शहरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होता है। पुलिस प्रशासन के इस कदम से उम्मीद है कि इस बार लोग मेले का आनंद बिना किसी ट्रैफिक समस्या के ले सकेंगे।