मुजफ्फरपुर नगर और कुढ़नी में 20-20 प्रत्याशी:11 विधानसभा सीट पर 130 उम्मीदवार, संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मुजफ्फरपुर जिले की तस्वीर साफ हो गई है। 11 विधानसभा सीटों पर कुल 130 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे अधिक प्रत्याशी मुजफ्फरपुर नगर और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से हैं। जहां प्रत्याशियों की संख्या 20-20 पहुंच गई है। उम्मीदवारों की अधिक संख्या को देखते हुए इन दोनों सीटों पर दो-दो EVM मशीनों से मतदान कराया जाएगा। प्रशासन ने सुरक्षा और मतदान व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। चार प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि कुल 134 वैध नामांकन पत्र दाखिल हुए थे, जिनमें से चार प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए। अब 11 विधानसभा सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। मुजफ्फरपुर नगर और कुढ़नी में प्रत्याशियों की संख्या सबसे ज्यादा 20-20 है। यहां 2 EVM से वोटिंग होगी। बाकी 9 विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक EVM पर मतदान होगा। जिले में चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सभी ऑब्जर्वर अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच चुके हैं और रिटर्निंग ऑफिसर के साथ समीक्षा बैठक लगातार हो रही है। कहां से कितने उम्मीदवार गायघाट से 8, औराई 7, मीनापुर 11, बोचहां 8, सकरा 8, कुढ़नी 20, मुजफ्फरपुर नगर 20 प्रत्याशी, कांटी 13, बरूराज 12, पारू 10 और साहेबगंज से 13 प्रत्याशी ताल ठोंक रहे हैं। 8 हजार से अधिक गुंडा तत्वों पर कार्रवाई एसएसपी विवेक कुमार ने बताया कि जिले में चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई है। आचार संहिता लागू होने के बाद से ही जिले में 8 हजार से अधिक गुंडा तत्वों पर कार्रवाई की गई है। अब तक 400 से अधिक लोगों को जिला बदर या थाना बदर किया गया है। जिले में दो दर्जन से अधिक जगहों पर अर्द्धसैनिक बलों और SST टीमों की मदद से वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील इलाकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। प्रशासन का शांतिपूर्ण मतदान का दावा डीएम और एसएसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि मुजफ्फरपुर जिले में चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाएंगे। सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं। चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती रणनीतिक रूप से की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0