किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक वृद्ध का शव संदिग्ध हालत में फांसी के फंदे से लटका मिला है। मृतक की पहचान भाटाबाड़ी वार्ड 12 निवासी महावीर प्रसाद सिंह (65) के रूप में हुई है। उनका शव गांव में ही उनके घर के पिछवाड़े में बास पर लटका हुआ पाया गया। सूचना मिलते ही एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार और थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। परिजनों को घटना की जानकारी तब हुई जब उन्होंने शव को लटका हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शाम को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने महावीर प्रसाद सिंह की हत्या कर शव को फंदे से लटकाने की आशंका जताई है। उन्होंने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें पड़ोस के एक परिवार पर हत्या का आरोप लगाया गया है। जांच के बाद होगी कार्रवाई एसडीपीओ किशनगंज गौतम कुमार ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत मिली है और पुलिस गहन छानबीन कर रही है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मृतक महावीर प्रसाद सिंह के खिलाफ बहादुरगंज थाने में पहले से एक मामला दर्ज है, जो न्यायालय में विचाराधीन है। एसडीपीओ गौतम कुमार ने मामले पर जानकारी देते बताया कि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूर्ण खुलासा हो पाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।