मुंगेर में आगामी छठ महापर्व की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। गुरुवार देर शाम जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पणीकर और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने नगर क्षेत्र के बबुआ गंगा घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर कुमकुम देवी और नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को सभी घाटों की सफाई, मरम्मत और बैरिकेडिंग का कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने व्रतियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए गहरे पानी वाले हिस्सों को चिह्नित कर वहां आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा। जिलाधिकारी ने बताया कि मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में 18 गंगा घाटों पर छठ व्रती पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। बाढ़ के कारण गंगा का जलस्तर घटने से घाटों पर जगह सीमित हो गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि छठ से पहले सभी घाटों की तैयारी पूरी कर ली जाएगी और जो घाट असुरक्षित पाए जाएंगे, उन्हें प्रतिबंधित किया जाएगा। प्रमुख घाटों पर पुलिस बल रहेंगे तैनात पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने कहा कि छठ पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। सभी प्रमुख घाटों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, ताकि किसी भी दुर्घटना या अव्यवस्था की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। एसपी ने बताया कि घाटों पर वॉच टावर, ड्रॉप गेट और पार्किंग स्थल भी चिह्नित किए गए हैं। प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले में छठ महापर्व शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इस वर्ष चुनावी माहौल के बीच स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, जिसके तहत मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।