दरभंगा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया चित्रगुप्त पूजा:शहर में अलग-अलग जगहों पर किया गया आयोजन, रात को मैथिली नाटक का मंचन

Oct 23, 2025 - 20:30
 0  0
दरभंगा में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया चित्रगुप्त पूजा:शहर में अलग-अलग जगहों पर किया गया आयोजन, रात को मैथिली नाटक का मंचन
दरभंगा से लेकर गांव तक आज भैया दूज और भगवान चित्रगुप्त पूजा का उत्सव श्रद्धा, उल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया। शहर में दरभंगा चित्रगुप्त सभा के देखरेख में चार दिवसीय भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा स्थलों पर भक्ति और उमंग का अद्भुत संगम देखने को मिला। केवटी प्रखंड क्षेत्र के समैला गांव स्थित भगवान चित्रगुप्त के स्थायी मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। इसके अलावा दड़िमा, रनवे, माधोपट्टी समेत कई गांवों में भगवान चित्रगुप्त की प्रतिमा स्थापित कर पंडितों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच पूजनोत्सव मनाया गया। मैथिली नाटक देखने के लिए दर्शकों की जुटी भीड़ चित्रगुप्त सेवा समिति, दड़िमा की ओर से “अनंत चित्रगुप्त भवन परिसर” और “सरस्वती पुस्तकालय, केवटी” को आकर्षक ढंग से सजाया गया। दिनभर श्रद्धालु पूजा-पाठ और प्रसाद वितरण में जुटे रहे। कार्यक्रम में नयागांव की टीम द्वारा संगीतमय कीर्तन का आयोजन किया गया, जिनका समिति द्वारा पाग-चादर देकर सम्मान किया गया। परिसर में भव्य पंडाल और सांस्कृतिक मंच तैयार किया गया था, जहां हर वर्ष की तरह इस बार भी मैथिली नाटक का मंचन हुआ। नाटक देखने के लिए श्रद्धालुओं और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पूजा आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार लाल दास,अजीत कुमार, आशुतोष मल्लिक, अमोद मल्लिक, राजन कुमार, अमृत लाल, शिशिर लाल, इन्द्रभूषण लाल, रामकुमार लाल दास, कन्हैया प्रसाद, मुकेश लाल, कुणाल कर्ण, अरविंद दास, सुधीर कुमार, संजीव दास सहित कई स्थानीय नागरिक सक्रिय रूप से शामिल रहे। श्री श्री 108 श्री चित्रगुप्त पूजा समिति, बंगरहट्टा के तत्वावधान में भगवान चित्रगुप्त पूजा अत्यंत धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतिभा खोज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छठी से आठवीं कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। साथ ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित किया गया। झांकी की प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गूंज सुनाई दी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. भारत भूषण राय (सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, जेएमपीडीएल कॉलेज, मधुबनी) ने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि “ऐसे मंच ग्रामीण छात्रों की प्रतिभा को निखारने का अवसर प्रदान करते हैं।”मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रविंद्र कुमार सिंह (संयुक्त सचिव, बिहार हैंडबॉल एसोसिएशन) ने कहा कि “यह आयोजन आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाओं को पहचान दिलाने का माध्यम बनेगा।” गायक चिरंजीव सामंजस, भजन सम्राट राजन, अभय रंजन, मुरारी कुमार और गोपाल के भजनों ने कार्यक्रम में भक्ति का रंग घोल दिया। झांकी की प्रत्येक प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गूंज सुनाई देती रही। विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार राय (प्रधानाध्यापक, गांधी स्मारक दामोदर उच्च विद्यालय) ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष अमरेश कुमार ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी उन्हीं द्वारा दिया गया। निर्णायक मंडल में रौशन कुमार, सौरव खरगा, मनीष कुमार और मोहम्मद महताब आलम शामिल थे।मौके पर विजय शंकर प्रसाद, रविंद्र कुमार, अशोक कुमार, नरेंद्र कुमार, अजय शंकर दास, अभय रंजन, लाल बहादुर महतो, बृजेश कुमार, विक्रम, सुशील, अनूप, अंबुज, दीपक, मयंक, गोविंद, रवि, अमन, दिलखुश, सत्यम, गौरव, रचना, सुप्रिया, अमीषा समेत समिति के सभी सदस्य मौजूद थे। पूरे दरभंगा जिले में भगवान चित्रगुप्त की पूजा श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई गई।बिरौल प्रखंड के नारायणपुर, लदहो, कहुआ,सिंहवाड़ा प्रखंड के भरवाड़ा, मेहसार भवानीपुर, पैयरा, टेकटार, लखनपुर, रतनपुर,बेनीपुर प्रखंड के बहेड़ा, डखराम, लक्ष्मीपुर, महिनाम, धरुख, आसी,तथा कुशेश्वरस्थान प्रखंड के बेर, भदहर, सुल्तानपुर, हरौली, औराही समेत दर्जनों गांवों में भगवान चित्रगुप्त की भव्य पूजा-अर्चना हुई। पूरे जिले में पूजा स्थलों पर भक्ति, सामाजिक सद्भाव और सांस्कृतिक एकता की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News