समस्तीपुर जिले के चकमहेसी थाना क्षेत्र के माली नगर वार्ड 12 मोहल्ला में गुरुवार को करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान गांव के रामविलास ठाकुर के पुत्र विनोद कुमार 35 वर्ष के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना के संबंध में मृतक के पड़ोसी मनोज कुमार ने बताया कि विनोद महापर्व छठ में शामिल होने के लिए 2 दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था। यह दिल्ली में वेल्डिंग का काम करता था। वह आज अपने बड़े भाई की बेल्डिंग दुकान पर काम कर रहा था। दुकान के ठीक ऊपर से 11000 वोल्ट की तार गुजरती है। इसे अंदाजा नहीं रहा और इसने एक लोहे की पाइप उठा ली, जो ऊपर से गुजर रही बिजली तार से जा सटी। हाईटेंशन तार की चपेट में लोहे के पाइप के आने से उसमें करंट आ गया, जिसकी चपेट में आने से विनोद की मौत हो गई। करंट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने विनोद को तत्काल पूसा अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस पदाधिकारी ने क्या कहा? सदर डीएसपी 2 संजय कुमार ने बताया कि करंट लगने से युवक की मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।