जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर डुंडो गांव के पास गुरुवार को 2 तेज रफ्तार बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव निवासी कुंदन विश्वकर्मा के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। सोनू अपने छोटे भाई शुभम कुमार के साथ नवादा में रिश्तेदार के घर से अपनी पल्सर बाइक से वापस घर लौट रहा था। बताया गया है कि, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी। डुंडो गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही अपाची बाइक से उनकी जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सोनू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरे युवक की पहचान नहीं हो पाई इस दुर्घटना में सोनू का भाई शुभम गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, दूसरी अपाची बाइक पर सवार दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया। सोनू और शुभम को जमुई सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार दोनों घायलों का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बाइकों को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। हादसे की खबर जैसे ही मृतक के गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल गांव में मातमी सन्नाटा छा गया और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।स्थानीय लोगों ने बताया कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियंत्रण के उपाय करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके। टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हुई है। जबकि दो लोग घायल हुए है जिसका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।